बैंकों से ऑनलाइन लॉन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला दो ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई बैंकों के 65 ऑर्डरशिट,चार मोबाइल,किया बरामद
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कत्रीसरय पुलिस ने एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में परमानन्दपुर गाँव के बगीचे से दो साइवर ठग को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया । तलाशी में आरबीआई, कोटेक महेन्द्रा ,एसबीआई ,आसीआई जैसे विभिन्न बैंकों के 65 ऑडरसिट व तीन बड़ा मोबाइल तथा एक छोटा मोबाइल फोन भी बरामद किया गया ।
एसआई ने बताया कि विभिन्न बैंकों से ऑनलाइन लॉन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम किया जा रहा था दोनों आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है दोनो साइवर ठगोंं कि पहचाना परमानन्दपुर निवासी महेश प्रसाद के पुत्र अमित कुमार तथा नवादा जिले के पकरीवरावां थाना क्षेत्र के उसरीपर गाँव निवासी मनोहर प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है।
थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की परमानन्दपुर गाँव के बगीचे में कुछ लोग बैठ कर साइवर ठगी कर रहे हैं सुचना के आधार पर तत्काल एसआई रंधीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठीत कर बगीचे कि घेराबंदी कर छापेमारी हुई तो दोनों आरोपी को दस्तावेज व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। नालन्दा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र साइवर ठगी के धंधेबाजों का गढ़ माना जाता है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा