नालंदा: दो बजे के बाद से टोटो और चार पहिया वाहन का परिचालन को कराया गया बंद, चौक  चौराहों पर मुस्तैद दिखी यातायात पुलिस

डीएनबी भारत डेस्क

दुर्गा पूजा को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है । ताकि शहरवासी मेले का आसानी से लुफ्त उठा सके । बुधवार सप्तमी से 2 बजे के बाद से टोटो और चार पहिया वाहन का शहरी क्षेत्र में सुबह 4 बजे तक परिचालन को पूर्णता बंद कर दिया गया है ।

एसडीओ काजले वैभव नितिन द्वारा यातायात और मेले में तैनात पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से नियम को लागू करने का आदेश जारी किया है।

इसे लेकर आज दोपहर बाद से यातायात पुलिस सड़कों पर मुस्तैद होकर वाहनों के परिचालन को बंद करते दिखे। अधिकारियों ने कहा कि पूर्व के आदेश अनुसार तिपहिया और चार पहिया वाहन को 2 बजे दिन के बाद से बंद कराने का आदेश है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -