बेगूसराय जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में पंजीकरण काउंटर समेत फिजियोथैरेपी केंद्र का किया उद्घाटन

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में आम जनों की सुविधा के लिए बेगूसराय से अस्पताल में एक नया पंजीकरण काउंटर और फिजियोथैरेपी केंद्र आरम्भ किया गया. जिसका उद्घाटन बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को किया. इस मौके पर सिविल सर्जन सहित बड़ी संख्या मे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Midlle News Content

मौके पर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बताया की बेगूसराय सदर अस्पताल मे एक पंजीयन केंद्र का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने बताया की सदर अस्पताल के नई बिल्डिंग का  निर्माण हो रहा है. जिसके कारण रजिस्ट्रेशन को लेकर काफी दिक्कत का सामना लोगो को करना पड़ रहा था और वहां काफी भीड़ भी लग रही थीं. इतना ही नहीं ओपीडी के समीप काउंटर रहने के कारण ओपीडी की सुविधाओं में भी दिक्कत हो रही थी. इसी के मद्देनज़र हॉस्पिटल गेट के समीप काउंटर बनाया गया है जहाँ  गेट मे घुसते ही लोग रजिस्ट्रेशन करा सके.

इस रजिस्ट्रेशन काउंटर की खासियत यह होगी कि इस रजिस्ट्रेशन काउंटर में महिलाओं के लिए अलग पुरुषों के लिए अलग और निशक्त लोगों के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं. डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि इसके अलावा आज फिजियोथैरेपी सेंटर का भी ऊपर से नीचे ने स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि बेगूसराय से अस्पताल सुबह के नंबर एक अस्पतालों में सोमवार रहा है ऐसे में 1 साल के बाद यह अस्पताल पूछे जिससे बनकर तैयार हो जायेगा. जिसमे लोग लगे हुए है.

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -