20 को सिमरिया में रिवर फ्रंट कार्य का शिलान्यास करेंगे सीएम, डीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सिमरिया धाम में 20 को रिवर फ्रंट का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी, एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग स्थल, सभा स्थल एवं शिलान्यास स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण। एनटीपीसी बरौनी में बनेगा हेलीपैड। एनटीपीसी बरौनी से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे सिमरिया धाम

डीएनबी भारत डेस्क 

तीन जनपद देशों का संगम स्थली कल-कल करती गंगा की अविरल धारा मां गंगा की आंचल उत्तरवाहिनी सिमरिया गंगा नदी तट पर बिहार सरकार के द्वारा करीब 115 करोड़ रुपए की लागत से रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य की कैबिनेट स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 20 मई को सिमरिया गंगा नदी तट पर रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही बुधवार को बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा, पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार सिमरिया धाम पहुंचे। जहां पर डीएम रोशन कुशवाहा ने सिमरिया गंगा नदी तट पर जहां शिलान्यास किया जाएगा।

सिक्सलेन सड़क पुल के पश्चिम घाट पर शिलान्यास किया जाएगा। डीएम ने मुख्यमंत्री आगमन को लेकर एनटीपीसी बरौनी में हेलीपैड स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि सिमरिया गंगा नदी तट पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के एनटीपीसी बरौनी से सिमरिया गंगा नदी तट पर शिलान्यास कार्यक्रम स्थल तक सड़क की मरम्मती कार्य, साफ सफाई, सड़क पर पानी का छिड़काव, एनएच 31 सड़क से घाट तक बैरेकैटिंग किया जाएगा। सिक्सलेन सड़क के पश्चिम खाली जगहों पर मुख्यमंत्री के द्वारा सभा स्थल के लिए जगह चिन्हित किया गया। जहां पर करीब दस हजार लोगों के बैठने के लिए भवन निर्माण विभाग के द्वारा मंच और सभास्थल तैयार किया जाएगा। दो लेयर में बैरेकैटिंग किया जाएगा। लोगों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं वीआईपी व आम लोगों के लिए सिक्स लेन पुल के पूरब वाहन पार्किंग स्थल बनाया जाएगा। स्थल की सफाई और रास्ते की मरम्मती कार्य एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा किया जाएगा।

Midlle News Content

डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा रिवर फ्रंट निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसके तहत सिमरिया गंगा नदी तट के राजेन्द्र पुल से पूरब सीढ़ी निर्माण, एनएच 31 सड़क से राजेन्द्र पुल तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य, चेंजिंग रूम, हाईमास्ट लाइट, लाइटिंग बैंच, पार्किंग स्थल, पार्क निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किया जाएगा। डीएम ने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी दुकानों को हटाने का भी निर्देश दिया। ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी तरह का कोई व्यवधान ना हो। इसके लिए उन्होंने बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, बरौनी सीओ सुजीत सुमन को जिम्मेदारी सौंपी है।साफ सफाई कार्य की जिम्मेदारी नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान को दी गई है।

इस अवसर पर डीडीसी सुशांत कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमीत कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर निशित प्रिया, ओएसडी अनीस कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, घाट संवेदक दिलीप कुमार, दीपक कुमार, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी मो नसीमुद्दीन खान, राजस्व कर्मचारी रामसागर पासवान, भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -