डीएम बेगूसराय ने वीरपुर प्रखण्ड में किया सरकार की विभिन्न विकासात्मक जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण

इस दौरान जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रखण्डं अचल कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु चिन्हित किए गए भूमि का भी निरीक्षण किया गया।

0

 

इस दौरान जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने प्रखण्डं अचल कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु चिन्हित किए गए भूमि का भी निरीक्षण किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने वीरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय परिसर एवं गैन्हरपुर पंचायत में सरकार की विभिन्न विकासात्मक जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम वीरपुर प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड प्रमुख के कार्यालयों आदि का जायजा लिया। जहां उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त होने वाले आवेदनों के निष्पादन के संबंध में गति लाने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर नामकरण करने का भी निर्देश दिया ताकि आवेदको को काउंटर के संबंध में समुचित सूचना प्राप्त हो सके।

इसके साथ-साथ प्रखंड कार्यालय की साफ-सफाई के साथ- साथ परिसर स्थित शौचालयों की भी साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड एवं अचल कार्यालयों के भवन निर्माण हेतु चिन्हित किए गए भूमि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में ही प्रखंड प्रमुख, वीरपुर द्वारा जिला पदाधिकारी को जगदर पंचायत में भूमि उपलब्ध होने की जानकारी देने की साथ ही संबंधित भूमि पर अस्पताल निर्माण करवाने का अनुरोध करने के साथ ही वीरपुर पश्चिमी पंचायत में शत-प्रतिशत घरों में नल-जल योजना का कनेक्शन नहीं होने की सूचना भी दी गई, जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त किया गया। इसी प्रकार उपप्रमुख, वीरपुर प्रखंड द्वारा भवानंदपुर पंचायत में कृषि फीडर के सुचारू संचालन को लेकर भी जानकारी देने पर जिला पदाधिकारी द्वारा अग्रेतर कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया गया।

Midlle News Content

जिलाधिकारी द्वारा गेन्हरपुर पंचायत में मनरेगा योजना के निरीक्षण के साथ ही निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी जायजा लिया गया। जहां उन्होंने भवन निर्माण कार्यों को छह माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय, खरमौली एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गेन्हरपुर का निरीक्षण किया गया। दोनों विद्यालयों में पठन-पाठन के कार्यों को सूचारु पाया गया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, गेन्हरपुर को वैसी कक्षाएं, जहां रोशनी का समुचित प्रबंध नहीं है, वहां बल्ब आदि लगाने का निर्देश दिया गया।

वहीं जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार चालीस से अधिक जिलास्तरीय अनुमंडलस्तरीय एवं प्रखंड,  अंचलस्तरीय पदाधिकारियों ने निर्धारित पंचायतों का भ्रमण कर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, अनुसूचित जाति, जनजाति , पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण, खाद एवं आपूर्ति, ग्रामीण पेजयल आपूर्ति, ग्रामीण सड़के, पंचायत सरकार भवन, स्ट्रीट लाईट आदि से संबंधित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में संबंधित निरीक्षी पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लेने के योजना के क्रम में स्कूलों में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, मध्याहन भोजन योजना, खेल मैदान एवं खेल सामग्री, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, विद्युत आपूर्ति एवं शौचालय की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर सेविका, सहायिका एवं बच्चों की उपस्थिति, भोजन की गुणवत्ता, भवन, शौचालय, विदयुत आपूर्ति खेल सामग्री आदि की स्थिति का भी जायजा लिया गया। इसी प्रकार, निर्देशानुसार, अस्पतालों के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति, दवाईया एवं बेड की स्थिति, शौचालय आदि की स्थिति के साथ-साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यक्रमों यथा ही पीडीएस दुकानों में अनाज की गुणवत्ता एवं अन्य मानक, पीओएस टर्मिनल, खादन्न वितरण आदि से संबंधित मामलों के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -