जिलाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2022 बैठक का आयोजन

जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत धान उत्पादकों का निबंधन प्रारंभ करने के साथ-साथ सभी पैक्स मिलों (अरवा एवं उसना चावल हेतु) का भी निबंधन करने का निर्देश दिया

0
जिलाधिकारी ने जिला अंतर्गत धान उत्पादकों का निबंधन प्रारंभ करने के साथ-साथ सभी पैक्स मिलों (अरवा एवं उसना चावल हेतु) का भी निबंधन करने का निर्देश दिया
डीएनबी भारत डेस्क 
जिलाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाह की अध्यक्षता में कारगिल विजय भवन में खरीफ विपणन 2022 में 23 के विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत धान, चावल अधिप्राप्ति कार्यक्रम की अग्रिम तैयारी हेतु बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार सहित सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी बेगूसराय को खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत धान,चावल अधिप्राप्ति कार्यक्रम की अग्रिम तैयारी के मद्देनजर विभागीय निर्देशानुसार जिला अंतर्गत धान उत्पादकों का निबंधन प्रारंभ करने के साथ-साथ सभी पैक्स मिलों (अरवा एवं उसना चावल हेतु) का भी निबंधन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को पैक्सों का निरीक्षण कर धान, चावल अधिप्राप्ति हेतु आवश्यक तैयारियों यथा माप-तौल मशीन की उपलब्धता एवं संचालन स्थिति, नमी मापक यंत्र की स्थिति, बैनर-पोस्टर का संस्थापन, वित्तीय वर्ष 2020-21 का ऑडिट प्रतिवेदन आदि का जायजा लेने का निर्देश दिया गया।
इस क्रम में उन्होंने धान, चावल अधिप्राप्ति से संबंधित जानकारी हेतु जारी टॉल फ्री नंबर 18001800110 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि 01 नवंबर, 2022 से जिले प्रारंभ होने वाले अधिप्राप्ति के लिए निबंधित किसानों का दैनिक रोस्टर सभी समितियों पर चिपकाने एवं अधिप्राप्ति के लाभुक किसानों को धान की प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2022-23 के दौरान धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधन के लिए विभागीय स्तर पर पोर्टल 13 अक्टूबर, 2022 से प्रारंभ हो चुका है। इस वर्ष अधिप्राप्ति हेतु समितियों का चयन हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को दिया गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -