जिला विधिक सेवा प्राधिकार निःशुल्क सेवा देने का काम करता है- अजय कुमार श्रीवास्तव
गंगा महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं के बीच न्यायिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित।
गंगा महाआरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं के बीच न्यायिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित। जिला सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया संबोधित।
डीएनबी भारत डेस्क
आगामी 12 नवम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र अन्तर्गत आयोजित गंगा महाआरती स्थल पर रविवार की देर शाम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार बेगूसराय के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश बेगूसराय अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा विधिक सेवा प्राधिकार निःशुल्क सेवा देने का काम करता है। खासकर वैसे लोगों को जो मुकदमा लड़ने में लाचार हैं, गरीब और निः सहाय हैं। किसी संस्था व व्यक्ति से शोषित और प्रताड़ित हैं। उनके मुकदमों को सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा जो मुकदमा राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह व निष्पादित होती है उस मामले का ना ही उच्चतम न्यायालय में और ना ही सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होती है।
बेगूसराय जिला इस बार राज्य भर में सर्वाधिक मामले को निष्पादित करने में अव्वल रहेगा। इस कार्यों में आप सबों की सहभागिता, जागरुकता आवश्यक है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शतीश कुमार झा ने कहा कि लोन, बिजली चोरी, चोरी, मारपीट, क्लेम आदि विभिन्न प्रकार के मामले लाखों की संख्या में न्यायालय में लंबित चल रहे हैं। जिसको मेगा लोक अदालत के माध्यम से निस्मेंपादित किये जाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसमें पक्ष विपक्ष दोनों वावस्तुस्थिति देखकर निर्णय लिया जाता है। न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के आदेश पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। इसके लिए लगातार डोर टू डोर जागरूकता अभियान, जनसम्पर्क कार्यक्रम पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेगूसराय अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी टीम, पीएलवी सहित कई संगठन कार्य कर रही है।
इनके कार्यकाल में सर्वाधिक मामले का निष्पादन किया गया है और इस बार 12 नवम्बर 22 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करेगी बेगूसराय। मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नेहा नैय्यर, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी रेल न्यायालय बरौनी रंजीता श्रीवास्तव, पैनल एडवोकेट सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी पल्लव, स्टेटिस्टिक्स मजिस्ट्रेट सह बीएचओ बरौनी ज्ञानेश्वर कुमार, एसी संजय कुमार, पीएलवी पिंकी कुमारी, अंकिता कुमारी, कुमारी अभिलाषा, पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर