दीपावली को लेकर संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व विद्यालय के विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया I इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सिंह ने कहा – रंगोली बनाना एक कला है और जो लोग कलाप्रिय हैं वे इसे शौक से बनाते हैं।
ऐसे में रंगोली बनाने का पहला बड़ा फायदा तो यह है कि आप इसे बनाते समय बेहद सकारात्मक महसूस करते हैं। यह प्रक्रिया आपके तनाव को दूर कर देती है। रंगोली बनाते समय अंगुली और अंगूठा मिलकर ज्ञानमुद्रा बनाते हैं, जो मस्तिष्क को ऊर्जावान और सक्रिय बनाने के साथ-साथ बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
तत्पश्चात विद्यालय के भाभा हाऊस, डार्विन हाऊस, न्यूटन हाऊस एवं रमन हाऊस के कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया I जिसमें चारों हाॅऊस के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया I सबों ने एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया I बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में सुंदर रंगोलिया बनाकर सभी का मन मोह लिया। जिसमें बच्चों ने अलग अलग प्रकार की रंगोलिया बनाई।
विद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ ओझा ने बच्चों द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोलियों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने बच्चों की इस कला की सराहना कर बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के लिए प्रेरित तो किया ही, साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रदान की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना।
साथ ही स्कूल स्टाफ ने बच्चों व अभिभावकों को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम सफल बनाने में विक्की कुमार दीपक कुमार, अविनाश कुमार, प्रवीन कुमार, पी. के. पवन, भारती सिंह, खुशी प्रिया, प्रीति प्रिया, प्रफुल्ल कुमार, भीम कुमार, काजल कुमारी, राम प्रवेश, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, अविनाश कुमार आदि की महती भूमिका रही I
डीएनबी भारत डेस्क