बिहार शरीफ में आयोजित डिप्लोमा परीक्षा में एक मुन्ना भाई समेत धराएं 16 नकलची, 14 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-बिहार शहर के 14 केन्द्रों पर रविवार को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा-सह-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा ली गयी। परीक्षा के दो केंद्रों पर एक मुन्ना भाई और 15 नकलची को पकड़ा गया है। सदर डीएसपी नूरूल हक ने बताया कि सदर आलम परीक्षा केन्द्र से राहुल कुमार के बदले इस्लामपुर के सुभाष कुमार को परीक्षा देते पकड़ा गया है।

Midlle News Content

जबकि, कचहरी आरपीएस स्कूल से एक दूसरे परीक्षार्थी को चिट-पूर्जा देने के आरोप में 15 नकलची को पकड़ा गया है। पकड़े गए नकलची  में अखिलेश प्रसाद, नीतीश कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत कुमार, उपेन्द्र कुमार, सौरव, सोनू, चंदन,रिशु राज, आदित्य कुमार, शिवशंकर प्रसाद, पप्पु कुमार, शृष्टि कुमारी, आरती रानी, शंकर कुमार  शामिल है ।

इन परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा :कचहरी आरपीएस स्कूल, डैफोडिल पब्लिक स्कूल, सदरे आलम मेमोरियल सेकेंड्री स्कूल, बिहार टाउन स्कूल, भैंसासुर आवासीय मॉडल मध्य विद्यालय, शेखाना राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, एसएस बालिका स्कूल, जवाहर कन्या हाईस्कूल, कैम्ब्रीज स्कूल, पीएल साहु स्कूल, सोगरा हाईस्कूल, राजकीय कन्या हाईस्कूल में परीक्षा ली गयी।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -