बेगूसराय के भगवानपुर में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल बेगूसराय के द्वारा मिनी रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित किरतपुर में राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल बेगूसराय के द्वारा मिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें किरतपुर गांव के युवाओं ने रक्तदान किया।राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के रक्तदान प्रमुख विकास कुशवाहा ने बताया हमारी टीम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मोटिवेट करके रक्तदान करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।
मंजेश कुमार ने बताया की रक्तदान करने से आप दूसरों के जीवन बचाने में मदद तो करते ही हैं, साथ ही साथ आपका खुद का शरीर भी स्वस्थ्य रहता है।राष्ट्रकवि दिनकर सेवा दल के सक्रिय सदस्य प्रवीण कुमार प्रिंस जी ने बताया कि हम सभी खुद पहले रक्तदान करते हैं उसके बाद ही लोगों को रक्तदान से होने वाले फायदे की जानकारी देकर उनको रक्तदान करने के लिए बोलते हैं।
इस रक्तदान शिविर में नंदकिशोर जी, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, रमेश कुमार, अंकित कुमार जी, सुमित कुमार जी, अनिल कुमार जी, सत्यम कुमार जी, पिंटू कुमार जी, संदीप कुमार जी, नीरज कुमार जी, धीरज कुमार जी, सोनू शिवम जी, रवीश कुमार जी, आयुष राइडर जी, जी ने रक्तदान किया।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट