दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन है तो कम संसाधन में भी बेहतर किया जा सकता है-डीएम रोशन कुशवाहा

उत्कृमित मध्यविद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के अष्टम वर्ग उतीर्ण छात्र छात्राओं के दीक्षांत समारोह आयोजित

 

डीएनबी भारत डेस्क

दीक्षांत उत्सव के आयोजन से छात्र छात्राओ का मनोबल ऊंचा होता है । भविष्य में और बेहतर करने का प्रेरणा मिलता है । उक्त बातें डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा ने बुधवार को उत्कृमित मध्यविद्यालय दौलतपुर नवटोलिया के अष्टम वर्ग उतीर्ण छात्र छात्राओं के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा । परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नही करने वाले छात्रों से कहा की आपलोगो को हतोत्साहित होने की जरूरत नही है । और लगन से पढ़ाई कीजिए ।

असफलता ही सफलता की सीढ़ी है । उन्होने दीक्षांत ले रहे तमाम बच्चो को प्रमाण पत्र देते हुए दीक्षात की शुभकामनाएं दी । डीएम ने दौलतपुर उत्क्रमित मध्यविद्यालय को दूसरे विद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रेरणा पुंज बताते हुए कहा दृढ़ इच्छा शक्ति और लगन है तो कम संसाधन में भी बेहतर किया जा सकता है ।

Midlle News Content

इस विद्यालय को देखने से ऐसा लगता है । उन्होने विद्यालय के प्रधानध्यापक मो.अब्दुलाह एवं उनकी पूरी टीम को विद्यालय के बेहतर प्रबंधन व पठन पाठन के लिए साधुवाद देते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम को डीईओ शर्मिला राय, डीपीओ मो मुस्ताफ़ा, अनुमंडल पदाधिकारी ई मुकेश कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धरमेंद्र कुमार, बरौनी रिफाइनरी के मानव संसाधन संगठन प्रभारी शिव शंकर कुशवाहा, शिव कुमार भारद्वाज निदेशक भरद्वाज गुरुकुल बेगूसराय ने भी संबोधित किया ।

मौके पर प्रमुख संजू देवी, बीडीओ राघवेंद्र कुमार,सीओ अमरनाथ चौधरी, बीपीआरओ, बीईओ दानी राय, रोसड़ा बीडीओ अनुरंजन कुमार, सहित मुखिया उमा कुमार चौधरी, मो इरशाद, पंसस मो.जुनैद आलम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक अभिभावक मौजूद थे । कार्यक्रम को शुरुआत डीएम एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख संजू देवी,स्वागत भाषण अरुण कुमार व मंच संचालन प्रो . डॉ. गौतम कुमार, धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका मोती कुमारी ने किया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -