बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एनटीपीसी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

डीएनबी भारत डेस्क

बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन एनटीपीसी के बैनर तले 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत हुई है। वहीं धरनार्थियों को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य में लगे मजदूरों का बकाया ,केंद्रीय मजदूरी दर भुगतान के लिए केंद्रीय उप श्रम आयुक्त पटना के द्वारा 1 साल पूर्व से ही आदेश निर्गत किया गया था।

लेकिन भेल प्रबंधन के मनमाने के कारण भुगतान में काफी विलंब हो रहा है। यहां तक निर्माण कार्य में लगे स्थानीय 35 मजदूरों को भी प्रबंधन के द्वारा रखरखाव कार्य में भागीदारी हेतु कई दौर की वार्ता हुई लेकिन अभी तक मामला जस का तस पड़ा हुआ है। मेंटेनेंस के इंचार्ज के मनमाने पन के कारण स्थानीय मजदूर पीड़ित हो रही है। जोकि कारखाना हित में नहीं है इसलिए वरीय प्रबंधन के द्वारा जांच कर ऐसे पदाधिकारी के ऊपर उचित कार्रवाई किया जाए।

Midlle News Content

हाउसकीपिंग के मजदूरों को उचित मजदूरी सहित उचित भत्ता बटन किया जाए। कारखाना के रखरखाव कार्य में स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को व्यापक पैमाने पर रोजगार दिया जाए। सीएसआर के तहत मुफ्त बिजली इलाके के लोगों को एवं मुख पानी मुहैया कराया जाए यदि प्रबंधन उपरोक्त समस्याओं का निदान नहीं करता तो हम आज अनिश्चितकालीन धरना के शुरुआत किए आने वाले दिनों में आमरण अनशन तथा कारखानों के द्वार पर आम गोलबंदी करेंगे ।

इस अवसर पर आजाद भारती , रवीश कुमार ,चितरंजन कुमार, बिट्टू कुमार, रामशंकर ,नवल किशोर सहित पीड़ित मजदूर उपस्थित थे । धरना के समक्ष प्रबंधन और इंग्लैंड के बीच वार्ता के लिए केंद्रीय उप श्रम आयुक्त ने पटना बुलाया है भारता का जो परिणाम आएगा उस पर हम विचार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ मेक आवर कंपनी के 8 सुरक्षा गार्ड अब बकाया फुल एंड फाइनल भुगतान हेतु लंबित है जिसको लेकर कई दौर की वार्ता हुई लेकिन अभी तक नहीं हो पा रहा है ।और अब रखरखाव कार्य मैं लगे मजदूरों का भी एलांस भत्ता वह भी यूनियन से बातचीत कर लागू नहीं किया जा रहा है।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -