धान क्रय करने में पैक्स का आनाकानी, मजबूरन किसान बिचौलियों के हाथ बेच रहे धान

 

डीएनबी भारत डेस्क

वर्तमान सीजन में सरकार गत 15 नवम्बर से ही पेक्सो के माध्यम से धान क्रय करने का निर्णय कर रखा है । प्रखंड में आठ पैक्स और एक व्यापार मंडल है । जिनको धान क्रय करना है । अबतक मेघौल पैक्स,सागी वैक्स और दौलतपुर पैक्स तीन ज़गह ही धान क्रय शुरू किया गया है । इन पैक्स के अध्यक्षो ने प्रशासन के दबाब में प्रारंभिक एक हजार क्विंटल धान प्रति पैक्स लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 427 , 427 क्विंटल किसानों से धान क्रय किया है ।

पैक्स द्वारा खरीदे गए धान के कीमत का भुगतान नियमतः 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते के माध्यम से पेमेंट करना है । लेकिन व्यवहार में ऐसा होता नही है । अपने ही धान की कीमत प्राप्त करने के लिए किसान पैक्स और बैंक के चक्कर मे पड़ते हैं। परेशान किसान ओने पौने भाव में धान बेचने को मजबूर है ।

2182 का धान 1800 में खरीद रहा बिचौलिया 

Midlle News Content

सरकार ने वर्तमान सीजन में धान का समर्थन मूल्य 2182रुपये प्रति क्विंटल कर रखा है । बोरा के लिए 25 रुपये प्रति क्विटल अलग से दे रहा है । खोदावंदपुर के किसान अनिल महतो ने बताया कि अभी खेती और लगन दोनो परवान पर है । हमको इस काम के लिए तत्क्षण रुपये की जरूरत है । पैक्स धान खरीद नही रहा है । जब खरीद शुरू करता है तो एक दर्जन नियम बताता है । जैसे धान फटका , ओसाया , साफ सुथरा रहना चाहिए ।

नमी धान में 17 प्रतिषत से अधिक नही रहना चाहिए । किसान का रजिस्ट्रेशन चाहिए । ऑनलाइन आवेदन चाहिए । आधार कार्ड चाहिए । बैंक का खाता नम्बर और मोबाइल नम्बर चाहिए इसके बाद रैयत किसान 50 क्विंटल ऑर गैर रैयत से 100 क्विंटल धान खरीदेगा । अब होता है खेला , अध्यक्ष जी को प्रति बोरा 3 से चार किलो धान ऑफिस खर्च के नाम पर लेता है । ये सब करने के बादभी अभी नही बाद में ।

इस प्रकार सब हिसाब हम जोड़ते हैं तो 2182 रुपये प्रति क्विंटल के बजाय दो हजार रुपये प्रति क्विंटल ही मिल पाता है। इधर हरियाणा की बड़ी बड़ी कंपनी , पश्चिम बंगाल के बड़ी बड़ी कंपनी का एजेंट गांव गांव यहां तक कि खेत खलिहान में भी जा रहा है। तुरंत धान काटिए , झारिये , ओसाइये , और बोरा में कसकर दीजिए । बिचौलिया प्रति क्विंटल 1800 रुपये किसान को दे देता है । उसी पैसा से हम खाद बीज खरीदकर खेती कर रहे हैं नौता हकार पुर रहे हैं ।

मेघौल निवासी किसान छोटन प्रसाद सिंह , सागर महतो , राम प्रीत यादव महंथ कन्हैया दास , बरियारपुर के राम ध्यान महतो सहित एक दर्जन किसानों ने खोदावंदपुर के किसान अनिल महतो के बातों का समर्थन किया है । ये लोग बताते हैं कि पैक्स द्वारा धान कि खरीदी खोदावंदपुर में सरकार की डपोरशंखी घोषणा है । का वर्षा जब कृषि सुखानी ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -