कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित

अगले आदेश तक इस रूट से होकर गुजरना वाली 4जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द एवं कुछ के रूट में किया गया है बदलाव।

0

 

अगले आदेश तक इस रूट से होकर गुजरना वाली 4जोड़ी ट्रेन का परिचालन रद्द एवं कुछ के रूट में किया गया है बदलाव।

डीएनबी भारत डेस्क 

धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 04 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द, 02 ट्रेन पुनर्निधारित एवं 04 ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया जायेगा। जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।जिनका विवरण निम्नानुसार है –

रद्द ट्रेनें –

Midlle News Content

1.दिनांक 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03605/03606 महेशमुंडा-कोडरमा- महेशमुंडा स्पेशल
2.दिनांक 29.11.22 एवं 03.12.22 को गाड़ी सं. 03369/03370 मधुपुर-कोडरमा-मधुपुर स्पेशल
3.दिनांक 18.11.22 से 03.12.22 तक गाड़ी सं. 03371/03372 कोडरमा-बरकाकाना-कोडरमा स्पेशल
4.दिनांक 20, 25, 26, 27, 29 एवं 30.11.2022 तथा 01.12.2022 को गाड़ी सं. 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.आरा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को आरा से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को आरा से 180 मिनट देर से खुलेगी ।
2.पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 20, 25, 27 एवं 30.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 90 मिनट तथा दिनांक 29.11.22 को पूर्णिया कोर्ट से 180 मिनट देर से खुलेगी ।

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

1.दिनांक 25, 26, 29 एवं 30.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
2.दिनांक 19.11.2022 एवं 24.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
3.दिनांक 28.11.22 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12802 नई दिल्ली-पूरी एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेल एवं डीडीयू मंडल में 240 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी
4.दिनांक 23.11.22 को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस पूर्व तटीय/दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
5.दिनांक 24.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
6.दिनांक 29.11.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -