देश में विभिन्न धर्मों के एक साथ रहने वाले लोगों में वैमनस्यता उत्पन्न कर गंगा जमुनी तहजीब पर कुठाराघात कर रही है भाजपा – मकबूल आलम

 

राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ शैफी ने की. जिलाध्यक्ष मकबूल आलम ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आज धर्म का राजनीति कर रही है. लोगों को छद्म लुभावने देकर धार्मिक उन्माद फैला रही है. देश में रहने वाले विभिन्न धर्मों के एक साथ रहने वाले लोगों में वैमनस्यता उत्पन्न कर गंगा जमुनी तहजीब पर कुठाराघात कर रही है.

Midlle News Content

रोजी, रोजगार, लोगों को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के बजाय धार्मिक कट्टरता के नाम पर एक दूसरे के बीच नफरत पैदा कर रही है मकबूल आलम ने कहा. सवाल करने वाले को झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल में जबरन धकेलने तथा झूठी आस्तिकता का ड्रामा कर धार्मिक भावनाओं को भड़का कर 2024 में होने वाले लोकसभा में पहुंचने का जबरदस्त नौटंकी कर रही है.

अल्पसंख्यकों के मजहबी मकामात पर भाजपा की सरकार बुलडोजर चला रही है. विरोध करने पर मौत के घाट उतार रही है.किसान आंदोलन में किसान नेताओं के साथ किये गए समझौते को लागू करने से मुकर रही है.भारत रत्न को रेबड़ियों के तरह बांटकर अपना राजनीतिक फायदा लेना चाह रही है. बेरोजगारो की लंबी फौज कतार में लग गई है जबकि सभी क्षेत्रों में रोजगार के लिए राह देख रही है. इससे निजात दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

मौके पर मोहम्मद मीनू शकील खान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मंजर आलम मोहम्मद तौसीफ मोहम्मद शाहबाज आलम मोहम्मद हैदर कमाल मोहम्मद जलाल उद्दीन मोहम्मद मुर्तुजा मोहम्मद जहांगीर मोहम्मद अकरम मोहम्मद रिजवान मोहम्मद सलीम संतोष कुमार यादव विजय सिंह चंद्र शेखर चौधरी मंजूर सह समेत दर्जनों राजद के नेता एवं  कार्यकर्ता उपस्थित हुए

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -