गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान के दौरान एक युवक की डूब कर मौत

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा स्नान करने के दौरान एक छात्र की डूब कर मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के कुरहा स्थित गंगा घाट की है। मृतक छात्र की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबूराही गांव के रहने वाले विद्यानंद यादव के 16 वर्षीय पुत्र लव कुमार के रूप में की गई है।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया है कि लव कुमार अपने चार दोस्तों के साथ गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट गया था। चारों दोस्त एक साथ ही गंगा स्नान कर रहा था तभी अचानक लव कुमार का पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। डूबते देख दोस्तों ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी अधिक रहने के कारण बचा नहीं पाया और गंगा नदी में लव कुमार डूब गया।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने परिजन को दी। आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद लव कुमार के शव को गंगा नदी के पानी से बरामद किया। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्र इंटर में पढ़ाई करता था। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं मौत की खबर लगते ही गांव में मातमी सन्नाटा पास आ गया है।

- Sponsored -

- Sponsored -