बेगूसराय में मध्याह्न भोजन में मिला मरा हुआ छिपकली, ग्रामीणों में आक्रोश, बच्चे सुरक्षित

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के 45 विद्यालयों में एकता फाउंडेशन के द्वारा निर्मित ताजा और शुद्ध भोजन दिए जाने के लिए उत्तम व्यवस्था तो की गई लेकिन कहीं ना कहीं चुक भी हो रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जगदर पंचायत स्थित मुरादपुर प्राथमिक विद्यालय में उक्त संस्था के द्वारा तैयार खिचड़ी पहुंचाया गया। जिसमें एक मरा हुआ और गला हुआ छिपकली मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बच्चों के अभिभावकों में त्राहिमाम होने लगा।

Midlle News Content

वहीं घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नेहाल फारूख चिकित्सकों की टीम के साथ आवश्यक दवाओं को लेकर एक एक बच्चों का बारीकी से जांचोपरांत बताया कि सभी बच्चे स्वस्थ हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अंजलि कुमारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच बच्चों से बातचीत करते हुए बच्चों के अभिभावकों को शांत रहने की अपील करते हुए कहा चिकित्सकों के द्वारा कहा जा रहा है कि बच्चे स्वस्थ है। घटना की सूचना पर प्रमुख मीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने घटना से संबंधित सत्यता और मौके पर मौजूद ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों से मामले की तहकीकात करते हुए मौजूद लोगों से अपिल करते हुए कहा आप लोग धैर्य से रहें, जांच होगी।

एमडीएम प्रभारी छोटन लाल महतो ने कहा खिचड़ी में छिपकिली मिली है, इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। इस दौरान कुछ लोगों के अलावे और एकता फाउंडेशन के कुछ कर्मियों के द्वारा यह भी कहा जा रहा था कि मैं दस बजे खिचड़ी यहां दिया हूं। डेढ़ घंटे बाद सूचना मिली है कि खिचड़ी में मरा हुआ छिपकली मिला है। यह सुनते ही मौजूद ग्रामीणों में गुस्सा का ज्वाला फूट पड़ा और हद से पार गुज़र जाने के लिए उतावले होने लये।

लोग यह भी कह रहे थे कि चार दिन पहले जगदर मध्य विद्यालय में भी एकता फाउंडेशन के द्वारा तैयार भोजन में कनगोजर पाया गया था। मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक शिवकुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि एकता फाउंडेशन के द्वारा दिए गए भोजन को शिक्षक और रसोई परोसने वाली महिलाओं ने पहले खाया, जब बच्चों को परोसा जाने लगा तो एक मरा और गला हुआ छिपकली खिचड़ी में पाया गया। फिर सभी बच्चों को खाना खाने से मना कर दिया गया। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -