डायरिया उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम आयोजित, आशा कार्यकर्ता करेगी अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बीहट में डायरिया से रोकथाम और डायरिया से 5 वर्ष तक के बच्चों की होने वाली मृत्यु का मृत्यु दर 0% करने के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी द्वारा 2 माह तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम फेज में 14 दिन तक चलेगा। जिसमें प्रत्येक बच्चे ओआरएस घोल के एक पैकेट आशा कार्यकर्ताओं द्वारा दिया जाएगा।जिस घर में बच्चों में डायरिया पाया जाएगा उस घर में बच्चों को ओआरएस घोल की पैकेट के साथ साथ जिंक टेबलेट खाने के लिए दिया जाएगा।
साथ ही सभी से अनुरोध पूर्वक जानकारी देते हुए साफ पानी का सेवन करने और आस-पास में साफ-सफाई करते रहने के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेरित किया जाएगा। बच्चों एवं घर के सभी सदस्यों को खाने से पहले हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा ने बताया कि इसके लिए वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से प्राथमिकता के तौर पर प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर 0% किया जा सकता है।
इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ युवा वर्ग, महिलाओं, खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सभी की सहभागिता अपेक्षित है। वहीं दूसरी ओर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा के अध्यक्षता में समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी के सभागार में बीडब्ल्यूआर की बैठक तथा डाटा वेलीडेशन किया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, फिल्ड मोनिटर डबल्यूएचओ सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट