मेंटल मैथ्स कंपटीशन में डीएवी एचएफसी के गोविंद भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर बने चैंपियन

मेंटल मैथ्स कंपटीशन में डीएवी एचएफसी के गोविंद भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर बने चैंपियन।

डीएनबी भारत डेस्क 

इंडिया की सबसे बड़ी मेंटल मैथ्स कंपटीशन में डीएवी एचएफसी के सातवीं कक्षा के छात्र गोविंद भारद्वाज राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा प्रथम स्तर की 26 फरवरी एवं ग्रैंड फिनाले 2 मार्च 23 को हुआ। जिसमें एचएफसी डीएवी पब्लिक स्कूल का छात्र गोविंद भारद्वाज ने बाजी मारी।

Midlle News Content

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अभिजीत चट्टोपाध्याय ने विजेता को मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस परीक्षा में सत्रह और सफल विद्यार्थी को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के शिक्षक एवं मीडिया प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष फरवरी में मेंटल मैथ्स कंपटीशन की ऑनलाइन परीक्षा के रूप में हुई थी। इसका आयोजन इग्नाइट माइंड लैब मुंबई ने किया था। इस ऑनलाइन परीक्षा करवाने में विशेष रूप से गणित के शिक्षक भरत कुमार एवं पारसनाथ कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -