खगड़िया जिले के दर्जी का काम करने वाली की पुत्री नेहा प्रवीण ने मैट्रिक परीक्षा में बिहार में चौथे स्थान लाकर जिले का किया नाम रौशन,बधाई देने वाले का लगा तांता

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के गोगरी प्रखंड अंतर्गत श्रीनिया गॉव की नेहा प्रवीण ने दशवी की परीक्षा में 483 अंक हासिल कर किया अपने माता-पिता, गांव समेत जिले का नाम रौशन।

बताते चलें कि बिहार विद्यालय परिक्षा समिति के द्वारा जारी मैट्रीक परिक्षा के रिजल्ट में पूरे बिहार में खगड़िया ज़िला में 81.04% अंक के साथ ही चौथा स्थान प्राप्त कर ज़िला का नाम रोशन किया है, छात्रा के अविभावक ने बताया कि नेहा गांव में ही रहकर गांव के ही टीएनबी स्कूल की छात्रा है, इनके पिता दर्जी का काम करते है,

Midlle News Content

वहीं जब आज दोपहर में रिज़ल्ट आया तो बधाई देने वालो का तांता लग गया, जब नेहा से पूंछा गया बड़े हो कर किया बनना चाहते हो, तो बोली की हम आफिसर बन देश का सेवा करना चाहते हैं। मतलब पुलिस बिभाग में जाना चाहते है।

वही गोगरी से अलविदा आफरीन ने 435 नम्बर ला के मां और बाप का का नाम रोशन की है। आबिदा ने बताया की डॉक्टर बन के समाज की सेवा करना चाहती है, जिसके पिता चश्मा दुकान के साथ पत्रकारिता भी करते है और माँ सेविका है।

 

खगड़िया से राजीव कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -