नालंदा: निजी हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे दसवीं का छात्र ने किया आत्महत्या
2,000 रुपये लेने के विवाद में इसे मारपीट कर टॉर्चर किया था,जिससे छात्र काफी मानसिक तनाव में चल रहा था।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की छात्र मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दरअसल 18 वर्षीय छात्र शिव शंकर नीमचक बथानी गया जिले का रहने वाला था और वह राजगीर पुलिस अकादमी के पास ज्ञान सिद्ध पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था।
2 दिन पूर्व हॉस्टल के कुछ छात्रों के द्वारा शिव शंकर के ऊपर 2000 लेने के विवाद में इसे मारपीट कर टॉर्चर किया था।जिससे छात्र काफी मानसिक तनाव में चल रहा था।इसी मानसिक तनाव में सोमवार को छात्र ने स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि मृतक छात्र शिवशंकर के पिता उमेश यादव भी इसी स्कूल में चालक के पद पर रहकर काम करते हैं।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा