विभिन्न मांगो को लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने किया हड़ताल, बैंक में लटका रहा ताला

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को हड़ताल किया। जिससे बैंक में दिनभर तालाबंदी रही।

Midlle News Content

अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर इस बैंक के  कर्मियों ने प्रबंधन कर खिलाफ  नारेबाजी भी की। जॉइंट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियन के जिला संयोजक सुबोध कुमार दास ने बताया कि बैंक में प्रबंधन स्तर पर व्याप्त भ्रस्टाचार की जांच एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई,मित्रा कमिटी के अनुसार प्रमोशन में रिक्तियों के लिए सभी संवर्गों से सीटों की संख्या में पर्याप्त बढ़ोतरी, पीएनबी से इस बैंक में आए बाहरी अधिकारियों की अविलम्ब वापसी, बैंक कर्मियों का प्रमोशन आगामी एक अप्रैल से पहले किए जाने,संकल्प के नाम पर बैंक कर्मियों का शोषण बन्द किए जाने,

बैंक कर्मियों की प्रोन्नति परीक्षा 2023-24 की समाप्ति के तुरंत बाद इंटरव्यू की तिथि की घोषणा किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया है। उन्होंने बताया कि मांगे नहीं पूरी होने बैंक कर्मचारियों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -