डाक कर्मियों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहने से डाक सेवा पुर्ण रुप से रहा ठप

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट लागू नही करने के विरोध में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार की तीसरे दिन भी जारी रही । इस मौके पर उप डाक घर मेघौल परिसर में ग्रामीण डाक पालों ने अपने साथी सौरभ कुमार और देव नारायण यादव के नेतृत्व में डाकघर में तालाबंदी कर धरना दिया और कामकाज को ठप रखा ।

Midlle News Content

ग्रामीण डाकपालों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डाक कर्मियों के हित में खुद के द्वारा गठित कमलेश चंद्रा कमिटी की रिपोर्ट की अनुसंसा को अबतक लागू नही किया गया है । इसके चलते हम ग्रामीण डाक सेवको को नुकशान हो रहा है । हमारी संघ ने बार बार केंद्र सरकार को चंद्रा कमिटी की रिपोर्ट लागू करने के लिए अनुरोध करता जाता है ।

लेकिन सरकार की कान पर जूं नही रेंग रहा है । बाध्य होकर पूरे देश मे ग्रामीण डाककर्मी मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है । मौके पर ग्रामीण डाकपाल राजा बाबू , शंकर प्रसाद , आनंद कुमार , बिमल कुमार यादव , मो.मुस्तकीम, शिव शंकर ठाकुर आदि मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -