नालंदा के चंडी में जर्जर डाकबंगला के नवनिर्माण के बाद किया गया जीर्णोद्धार

डीएनबी भारत डेस्क

 

नालंदा के चंडी प्रखंड क्षेत्र में डाक बंगला परिसर में बने किसान किसान भवन का जीर्णोद्धार एवं गार्ड रूम गेट का निर्माण कार्य का शिलान्यास नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नालंदा पिंकी कुमारी के द्वारा किया गया। किसान भवन के जीर्णोद्धार की कुल लागत 81 लाख 36000 है।

Midlle News Content

मौके पर हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिनारायण सिंह ने बताया कि कई वर्षों से डाकबंगला जर्जर स्थिति में थी जिसका जिसका जीर्णोद्धार का पहल करने पर जिला परिषद प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी ने कहा कि गार्ड रूम गेट का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को काफी सहूलियत होगी। वही इस मौके पर समाजसेवी प्रेम कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष उदय नंदन प्रसाद, कमलेश पासवान, निरंजन कुमार, अर्चना कुमारी, ममता देवी, अमित राज के अलावे कई जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -