दहेज़ के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान हुई मौत

शिल्पी कुमारी का पति, ससुर और सास के द्वारा दहेज में 10 लाख रुपए और पांच भर सोना का मांग किया था।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर भेलवा पंचायत के बीरपुर टोला में दहेज़ के लिए महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के पिता का कहना है कि हमारी पुत्री स्नेहा कुमारी उर्फ शिल्पी कुमारी को ससुराल वालों ने बुधवार देर रात दहेज के मोटी रकम नहीं देने को लेकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया।

Midlle News Content

जिस कारण उक्त महिला बुरी तरह आग से झुलस गयी।जिसके बाद उसे झुलसे हालत में ईलाज के लिए बेगूसराय निजी अस्पताल में लाया गया। जहां ईलाज दौरान उसकी मौत हो गयी।वहीं उक्त मामले को लेकर मृतिका के पिता शंभू सिंह ने परबत्ता थाना में लिखित आवेदन के जरिये कहा है कि मेरी पुत्री स्नेहा कुमारी उर्फ शिल्पी कुमारी का विवाह 25 जून 2018 को हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार कबेला निवासी रामाशीष झा के पुत्र राजीव रंजन झा, जो मध्य विद्यालय माधवपुर -1 में शिक्षक पद पर कार्यरत है उसके साथ हुई थी। साथ उन्होंने कहा कि बीते 19 अप्रैल की रात्रि पुत्री का ससुर रामाशीष झा, सास रीना देवी और पति राजीव रंजन झा समेत तीन अज्ञात लोगो के साथ मिलकर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा कर मेरी पुत्री को मार डाला।

जिसका साक्षी मैं खुद हूँ। उन्होंने कहा कि मृत्यु के पूर्व शिल्पी कुमारी का पति, ससुर और सास ने दहेज में 10 लाख रुपए और पांच भर सोना का मांग किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री के ससुराल वालों को जब मेरी तीसरी लड़की की शादी की तैयारियां की बात पता चली तो लोभ में लगातार मांगे की जाने लगी और लगातार मांग को पुरी नहीं करने के बावत उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया। मामले पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि मृतका के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन को स्वीकृत कर पुलिसिया कागजी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके अद्यतन दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।मृतक अपने पीछे दो पुत्र अभिजीत कुमार और सूर्यांश कुमार छोड़ गए हैं।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -