दाह-संस्कार करने पहुंचे तीन युवक की गंगा नदी में डुबने से हुई मौत, गोताखोर ने तीनों युवकों के शव को निकाला बाहर

 

पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आए तीन युवक स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूब गया। जिसमें दो युवक को स्थानीय गोताखोर के द्वारा गंगा नदी के पानी से निकाल कर जान बचाया। जबकि एक युवक की खोजबीन जारी है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट की है।

डूबे युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के पाल गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया है कि गांव के ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मौत के बाद गांव के लोग के साथ दाह संस्कार के लिए अभिषेक भी अयोध्या गंगा घाट पर पहुंचे थे। दाह संस्कार होने के बाद अभिषेक अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा घाट में स्नान करने के लिए पहुंचे थे।

स्नान करने के दौरान तीनों दोस्त गंगा नदी में डूबने लगे। डूबते देखा वहां के स्थानीय गोताखोर के द्वारा दो युवक को किसी तरह गंगा नदी से निकाल कर जान बचाया जबकि अभिषेक कुमार को नहीं बचा सका और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।। फिलहाल स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तेघरा थाना पुलिस को दी।  मौके पर तेघड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -