मेघौल के कृषक मजदूर का बेटा शिवम बना कस्टम निरीक्षक, केंद्रीय सचिवालय में है पदस्थापित

मेघौल के कृषक मजदूर का बेटा शिवम बना कस्टम निरीक्षक, ग्रामीण व स्वजनों में खुशी का माहौल। वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय में है पदस्थापित

डीएनबी भारत डेस्क 

मेघौल निवासी कृषक मजदूर इंद्र कुमार झा का जयेष्ठ पुत्र शिवम कुमार ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त कर कस्टम निरीक्षक के पद पर सफलता का परचम लहराकर अपने गांव व जिला का नाम रौशन किया है। शिवम प्रखंड के मेघौल वार्ड 8 निवासी अवकाश प्राप्त नलकूप चालक गणेश झा व बिमला देवी का पौत्र कृषक मजदूर इंद्र कुमार झा व गृहणी बबिता देवी का जयेष्ठ पुत्र है। शिवम ने बताया कि इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही आदर्श मेघौल मध्य विद्यालय से होते हुए दुर्गा हाई स्कूल मेघौल से मैट्रिक की परीक्षा 2013 में 387 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ। जबकि महेंद्र सावित्री इंटर विद्यालय मंझौल से वर्ष 2015 में आयोजित परीक्षा में 368 अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ।

Midlle News Content

स्नातक की परीक्षा डीबीकेएन कॉलेज नरहन से समस्तीपुर से 2018 में भी 492 अंक लगाकर प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुआ । इसके बाद दिल्ली में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने चला गया। जहां 2021 में सीएचएसएल परीक्षा में दो बार पास कर केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में नौकरी ज्वाइन किया। बचपन से ही मेधावी शिवम लागातार और बेहतर करने के लिए प्रयासरत रहा। शिवम ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 में शामिल होकर 36001 बच्चो में 3186वां रैंक प्राप्त किया है। शिवम ने बताया कि कस्टम निरीक्षक के पद पर इनका अंतिम रूप से चयन हो गया है।

शिवम के कस्टम निरीक्षक बनने पर स्वजन गांव में खुशी का माहौल हैं। स्थानीय मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा देवी, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख मिथलेश मिश्र, मिथलेश चन्द्र झा, गुलशन कुमार ठाकुर, भाई सत्यम कुमार गुलशन, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव डॉ मुकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने उसे बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना किया है। शिवम ने अपने सफलता का श्रेय गुरुजन व माता पिता को दिया है। शिवम ने बताया कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत से किया गया प्रयास कभी निष्फल नही होता। तथा दिल मे गर जज्बा हो तो आर्थिक परेशानी भी बाधक नही बनता

खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश गौतम

- Sponsored -

- Sponsored -