बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड में दिनदहाड़े कपडा दूकानदार को गोली मारकर हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को छह घंटे रखा जाम

0

ग्रामीणों को जब युवक के मौत की खबर सुनी तो जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा चौक पर सोमवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक एक कपड़ा दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 सड़क को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। वहीं आक्रोशित लोगों ने कई निजी वाहनों, ट्रकों और बाइक में तोड़फोड़ की एवं कई बाइक सवार के साथ मारपीट भी की एवं बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक की युवक पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत राजापुर गांव निवासी उपेंद्र यादव के 34 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक फतेहा चौक पर कपडा का दूकान करता था। सोमवार की दोपहर वह अपने दुकान पर बैठा था। तभी तीन चार की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने दूकान पर पहुंच कर ताबरतोड फायरिंग की। गोलीबारी में युवक बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा युवक को आनन फानन में इलाज के लिए बेगुसराय ले जा रहा था। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गयी। सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को जब युवक के मौत की खबर सुनी तो जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी एवं कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए वहीं कई बाइक सवार के साथ मारपीट भी कर बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक ने दुर्गा पूजा के दौरान स्थानीय फतेहा गांव के कुछ युवकों पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था और पुलिस से कई बार आरोपी के बारे में शिकायत भी किया था लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी के ऊपर कोई करवाई नहीं की गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद की है। समाचार प्रेषण तक तेघड़ा इंस्पेक्टर राजीव लाल, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार समेत कई थाने की पुलिस और अतिरिक्त बल मौके पर आक्रोशित ग्रामीण को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग और हत्या में शामिल लोगो की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे।

Midlle News Content

वही करीब छह घंटे एनएच 28 सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सड़क से जा रहे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। मजबूर छोटी वाहन चालक गांव घर के रास्ते इधर उधर भटने को मजबूर रहे।

मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो का बुरा हाल बना हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दो भाई में बड़ा भाई था।मृतक अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गयी है।

फतेहा में सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को सदर डीएसपी अमित कुमार ने फतेहा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस पिकेट की व्यवस्था समेत अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद करीब 6 घंटे के बाद जाम को खत्म कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया।

        बेगूसराय के बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -