बेगूसराय में 10 वर्षीय बच्ची की रेप और हत्या के विरोध में भाकपा माले ने निकाला मार्च, की मांग…
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया या प्रतिरोध मार्च माले कार्यालय से निकलकर विभिन्न रास्तों से होता हुआ कैंटीन चौक पहुंचा जहां एक सभा में तब्दील हो गया। होली में जिला सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदों ने बहुत ही क्रूर तरीके से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना को लेकर आज हमारी पार्टी भाकपा माले कैंटीन चौक पर प्रतिरोध मार्च निकालकर सभा कर रहा है। हम मांग करते है कि जो बलात्कारी और हत्यारा है वह भाजपा का नेता है। जिसे स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। इस मामले में हम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इस मामले को स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों की सजा की गारंटी की जाए साथ ही साथ पीड़ित परिवार को ₹2000000 मुआवजा दिया जाए। वही गवाह की सुरक्षा की गारंटी की जाए। इस संबंध में दिवाकर कुमार ने बताया कि भाजपा के गुंडों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है ताकि बिहार और झारखंड की सरकार और स्थिर हो जाए।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)