खगड़िया में पर्चा नही तो होगा बड़ा आंदोलन,सीपीआई नेता ने पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर किया नारेबाजी

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परबत्ता मुख्यालय परिसर में सीपीआई पार्टी के नेताओं और सैकड़ों समर्थकों ने विभिन्न पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रदर्शन सीपीआई पार्टी आफिस से तोरण द्वार होते हुए परबत्ता प्रखंड मुख्यालय परिसर में चौबगली चक्कर लगा पुरानी आरटीपीएस काउंटर कार्यालय के समीप गोलबंद हो जमकर नारेबाजी कर उद्घोषण भाषण से कार्यक्रम की रुपरेखा आगे बढ़ी।

वही संबोधन में सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने आक्रोशित भावना में सराबोर हो कहा कि परबत्ता प्रखंड मुख्यालय दलालों का अड्डा बन गया है। जहां नित्य प्रति दिन भ्रष्टाचारी ठेकेदारों द्वारा लगातार घुसखोरी जैसे कार्यों को अंजाम देते रहते हैं।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित बीडीओ अखिलेश कुमार और सीओ प्रभारी चंदन कुमार दोनों भ्रष्टाचार से लीन पदाधिकारी है। जिसके कारण उक्त दोनों पदाधिकारियों से हमलोग सीपीआई नेता हीं नहीं बल्कि आम आदमी भी पड़ेशान है।

अंततः उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से अविलंब परबत्ता बीडीओ अखिलेश कुमार और सीओ प्रभारी चंदन कुमार को तबादला कर जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने की मांग और उनके निंदनीय रवैया में सुधार की मांग किया ।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -