कोर्ट के आदेश के बाद दंडाधिकारी ने दिलाया भूस्वामी को अपने भूमि पर दखल कब्जा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बिदुलिया निवासी राम बदनन महतो एवं उनकी पत्नी चीना देवी के करीब 13 कट्ठा की भूमि पर मान नीय न्यायालय के आदेश से दंडाधिकारी ने नीलम भूमि खरीदकार्यकर्ता रामदेव पोद्दार के पुत्र तिलक बिहार को भूमि पर दखल कब्जा दिलवाया ।मौके पर दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी खोदाबंदपुर चंद्र प्रकाश पांडेय ,थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार बैंक के प्रतिनिधि, एवं भारी संख्या में स्थानीय सशस्त्र पुलिस बल के अलावे जिला केंद्र से आए पुलिस बल के महिला पुरुष पुलिस के जवान भी मौजूद थे।

Midlle News Content

इस बात की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना नंबर 88 मौजा मेघौल में स्थित भूमि खाता 773 खेसर 1488 तथा खाता 685 खेसर 1486 की कुल भूमि करीब 13 कट्ठा में भूस्वामी तिलक बिहार को दखल कब्जा दिलाया गया ।उन्होंने बताया कि राम बदनन महतो ने एसबीआई लाखों से उक्त भूमि को बंध करते हुए ऋण प्राप्त किया था। समय पर ऋणचूकता नहीं करने के कारण बैंक द्वारा उनके विरुद्ध न्यायालय में बाद दाखिल किया गया था। न्यायालय ने उक्त भूमि को नीलामी का आदेश दिया जो तिलक बिहारी ने परचेस किया था। उक्त भूमि पर माननीय अनुमंडल अधिकारी के आदेश पर प्रति नियुक्त दंडाधिकारी की उपस्थिति में आज भूमि करता को दखल कब्जा दिलाया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -