तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आए बाइक सवार दंपत्ति, हालत गंभीर

तेज़ रफ़्तार हाईवा के चपेटे में आईं बाईक सवार महिला एवं युवक। चिंताजनक स्थिति बनी हुई है गम्भीर रूप से घायल महिला की

0

तेज़ रफ़्तार हाईवा के चपेट में आईं बाईक सवार महिला एवं युवक। चिंताजनक स्थिति बनी हुई है गम्भीर रूप से घायल महिला की

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है और लोगों की आंखों में मौत का भय समा रहा है। इसी प्रकार की घटना बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवध तिरहुत सड़क पर बथौली चौक पर घटी है। जिसमें तेज़ रफ़्तार हाईवा ने आगे रहे एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बाईक पर सबार रुबी कुमारी एवं दिनेश दास को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी फ्लैग निवासी सिकन्दर दास की उम्र करीब 30 वर्षीय पत्नी रुबी कुमारी अपने रिश्तेदार 25 वर्षीय दिनेश दास के साथ बेगूसराय नागदह से बरौनी फ्लैग स्थित ससुराल जा रही थी तभी उसे पीछे से तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाईवा गाड़ी के चालक ने अपने टक्कर मार दिया।

इस संबंध में स्थानीय संदीप कुमार ज्योति एवं जख्मी के परिजन पंकज कुमार, छोटू आदि ने बताया कि बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत जैमरा पुलिया के पास रोज़ हाईवा गाड़ी से कभी मिट्टी तो कभी छाय ढोया जाता है। जिस गाड़ी पर किसी का भी नियंत्रण नहीं है जिससे काफी तेज गति व लापारवाही से चालक लोड और अनलोड गाड़ी अवध तिरहुत सड़क से लेकर निर्भीक होकर आते जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार की शाम में एक हाईवा गाड़ी ने बाईक सवार दो लोगों को अपने चपेटे में ले लिया है जहां इलाज के दौरान महिला जीवन मौत के बीच झूल रही है। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे। स्थानीय लोगों ने सड़क दुघर्टना में प्रयुक्त हाईवा गाड़ी को पुलिस के हवाले कर दिया।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -