खोदावंदपुर में कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी ने खेती के लिए बीज की पहचान को लेकर किसानों को दी गयी जानकारी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नौ स्थित गोगल टोल में शनिवार को कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी के द्वारा खेती में सही बीज पहचानने की तरीका के गुर किसानों को बताये गये. इस मौके पर अधिक उपज के लिए नवीनतम तकनीक की जानकारी भी दी गयी।

Midlle News Content

बताते चलें कि गांव के ही किसान राजेश कुमार के दरवाजे पर पायोनियर कंपनी के द्वारा ऑफ सीजन एक्टिविटी के तहत किसानों के अधिक उपज देने वाली शंकर 27पी37 धान के बारे क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार ने किसानों को सही पैकेट पहचानने का तरीका बताया और आगामी फसल शंकर 27पी37 लगाने की सलाह दी।

मौके पर किसान पवन कुमार राकेश, राम ईश्वर महतो, परमेश्वरी महतो, सीताराम महतो, राकेश कुमार, हरिकिशुन महतो, अजीत राम, अमन कुमार, राकेश कुमार, मीना देवी, अभिलाषा कुमारी, ममता कुमारी, शोभा कुमारी सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -