बेगूसराय में डॉ क्रांति के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
डीएनबी भारत डेस्क
आयुर्वेद चिकित्सक क्रांति सिंह की हत्या के बाद पूरे बिहार के आयुष चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। समस्तीपुर के डॉ शिव प्रकाश पण्डित की अध्यक्षता में मृतक चिकित्सक के आवास सिहमा गांव में आयुष चिकित्सक संघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने डॉ क्रांति के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नीतीश्वर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के निदेशक डा वसंत सिंह ने अपने कॉलेज से डॉ सिंह के बीएएमएस की डिग्री को ग्रामीणों, मीडिया बंधु के समक्ष इनके माता के हाथों देकर कहा कि मरणोपरांत इन्हें डॉक्टर से सम्मानित करें।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष, उपभोक्ता संरक्षण समिति, बिहार सह संघ के सदस्य डॉ संजीव भारती ने विशिष्ट अतिथि के साथ बेगूसराय के दर्जनों आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति में संघ से जमा किए गए दो लाख राशि मृतक परिजनों को दिया तथा आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया एवं हत्यारा को सजा दिलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में रोसड़ा के डॉ एस कुमार, वैद्य अशोक शर्मा, डॉ संजय कुमार, डॉ अजित कुमार, डॉ सचिन गौतम, डॉ गणेश सिंह, डॉ जितेंद्र, डॉ अमित, डॉ नीरज, डॉ अमित गौतम, प्रेमशंकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
बेगूसराय से धर्मवीर कुमार