कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के सदस्यों ने दिया एक दिवसीय धरना

 

प्रैक्टिकल के नाम पर हिस्ट्री विभाग में 200 वसूला जा रहा है जो काफी निंदनीय है

डीएनबी भारत डेस्क

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई के द्वारा एवं आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्र संघ इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज में हो रहे व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए एकदिवसीय धरना कॉलेज उपाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में दिया जा रहा है। इसी अवसर पर जिला सहसंयोजक रवि कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज मंझौल में पढ़ रहे हजारों छात्र-छात्राओं के साथ जानबूझकर कॉलेज प्रशासन के संज्ञान में सारी बातें जानकारियां रहते हुए भी प्रैक्टिकल के नाम पर हिस्ट्री विभाग में ₹200 वसूला जा रहा है जो काफी निंदनीय है और विद्यार्थी परिषद ऐसे भ्रष्टाचारी डिपार्टमेंट के एचओडी के खिलाफ खुलेआम विरोध करती एवं एकदिवसीय धरना के माध्यम से कॉलेज प्रशासन को आगाह करती है।

Midlle News Content

अपने रवैया में सुधार करें नहीं तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इसी अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू एवं कॉलेज इकाई के उपाध्यक्ष अनुराग कुमार ने कहा कि आरसीएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं को गुमराह करके कॉलेज प्रशासन के मिलीभगत से कई डिपार्टमेंट में भारी भ्रष्टाचार हो रही है, जिससे आम छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन, परीक्षा जैसे आम चीजों में काफी दिक्कतें पैदा हो रही है। इन सभी बातों को लेकर प्रधानाचार्य से कई बार वार्ता की गई मगर किसी भी प्रकार का आज तक सुधार नहीं हुआ। इसी अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि कॉलेज में कई डिपार्टमेंट छात्राओं को झांसा देकर सामने रखते हुए भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए शोषण करने का काम कर रहे हैं,

इसकी पूरी जांच होनी चाहिए एवं संलिप्त पदाधिकारी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद जल्द-से-जल्द कार्यवाई की मांग करती है, नहीं तो कॉलेज कैंपस से लेकर विश्वविद्यालय कैंपस तक विभिन्न आंदोलन के माध्यम से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विद्यार्थी परिषद विवश होगी। इसी मौके पर प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के माध्यम से प्रैक्टिकल में पैसे की लेनदेन की बात सामने आई है जिसको हम अपने स्तर से एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर फूलो पासवान से बात करके जानकारी साझा करते हुए विधिवत कार्यवाही करने की मांग किए हैं। इस मौके पर उपस्थित शिवम कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार, आदर्श कुमार, रवि कुमार, अमृत कुमार, आलोक कुमार आदि सभी छात्र नेता धरना दे रहे थे।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -