सुजीत सुमन सीओ बरौनी ने किया राम-जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर मालती का भूमि पूजन

राम-जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर का रखा गया आधारशिला।

राम-जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर का रखा गया आधारशिला।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी अंचल क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट वार्ड संख्या-01 मालती गांव में विगत कई वर्षों से राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर बना है। जहां पर ठाकुरजी व जानकी सहित अन्य देवी देवताओं की नियमित पूजा अर्चना होती आ रही है।

Midlle News Content

ठाकुरबाड़ी का भवन व मंदिर जीर्णशीर्ण हो जाने के बाद स्थानीय लोगों व मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा मालती ठाकुरवाड़ी में भव्य मंदिर निर्माण की योजना बनाई गई। जिसके तहत बुधवार को आचार्य डा दुर्गेश जी महाराज के द्वारा मंत्रोच्चार व पूजन के दौरान बरौनी सीओ सुजीत सुमन के द्वारा ठाकुरवाड़ी मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भूमि पूजन व नींव रखी गई।

वहीं इस संबंध में मुकेश कुमार गुड्डू ने बताया कि मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में हो जाने के बाद मालती गांव के सभी लोगों ने निर्णय लिया है कि ठाकुरबाड़ी में राम जानकी की भव्य मंदिर बनाया जाए। जिसकी लागत करीब पच्चीस लाख रुपया आएगें और इसके लिए खर्च भी किए जायेंगे।

वहीं बरौनी सीओ सुजीत सुमन ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि ठाकुरबाड़ी में राम जानकी मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया है। मौके मुकेश कुमार गुड्डू, अनिल कुमार राय, परशुराम राय, अशोक कुमार राय, अमीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -