एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली जायेंगे सीएम नीतीश

डीएनबी भारत डेस्क 

लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद बुधवार को दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। बैठक में एनडीए घटक दल के नेताओं को बुलाया गया है। बैठक में बिहार से सीएम नीतीश कुमार, लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी भी शामिल होंगे।

Midlle News Content

बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली जायेंगे। नीतीश कुमार कल 10:45 बजे एयर विस्तारा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में सीएम नीतीश भाजपा के द्वारा बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। बैठक बुधवार की शाम में होगी।

बता दें कि मतगणना के दौरान सीएम नीतीश के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की खबर फैली थी। बताया जा रहा था कि सीएम ने आवास पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात भी नहीं की थी। हालांकि मामले में जदयू के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी और मंत्री हरी सहनी ने इन बातों को अफवाह एवं भ्रामक बताया था। शाम में सीएम नीतीश ने अपने आवास पर डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात भी की थी। अब सीएम नीतीश एनडीए की बैठक में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -