कल सीएम नीतीश पहुंचेंगे सिमरिया कल्पवास मेला, एसपी डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

0

सिमरिया धाम में मुख्यमंत्री के आगमन की सारी तैयारी पूरी। डीएम एवं एसपी ने ब्रीफिंग कर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दी जानकारी। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में कल्पवासियों, साधु संतों व सिमरिया धाम के विकास को लेकर गुरुवार को दिन के 03 बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन सिमरिया धाम में होगा। सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में मुख्यमंत्री 35 मिनट रुकेंगे।

डीएनबी भारत डेस्क 

राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में को लेकर गुरुवार को दिन के 03 बजे अप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन सिमरिया धाम में होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया धाम में कल्पवासियों, साधु संतों व सिमरिया धाम के विकास गुरुवार को दिन के 03 बजे आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार को एनटीपीसी बरौनी के विनोद भवन परिसर में मुख्यमंत्री के आगमन में लगाए गए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किया। इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में अखिल भारतीय चतुर्भुजी खालसा में महामंडलेश्वर राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के आश्रम में पांच से दस मिनट रुकेंगे। जहां पर कुछ साधु संतों व कुछ कल्पवासियों से बात करेंगे और सिमरिया धाम के विकास और मिल रही सुविधाएं और बेहतर सुविधा को लेकर बात करेंगे। उसके बाद सिक्स लेन पुल के पश्चिम गंगा नदी के स्नान घाट पर जायेंगे और गंगा नदी तट का निरीक्षण करेंगे।

डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री का मोटरवोट से निरीक्षण का कोई प्रोग्राम नहीं है लेकिन एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मोटरवोट के साथ तैनात रहेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री करीब पैंतीस मिनट रहने के बाद सड़क मार्ग से एनटीपीसी बरौनी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। ब्रीफिंग के दौरान डीएम ने कहा कि हेलीपैड, मौनी बाबा आश्रम, स्नान घाट पर जो भी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। वे काफी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। सभी पदाधिकारी को ग्यारह बजे से तैनात रहेंगे। सभी जगहों पर सेनेटाइज कर दिया जाए। मौनी बाबा आश्रम के चारों तरफ पुलिस पदाधिकारी व बल लगाए जाए। कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि कल्पवास मेला क्षेत्र में किसी भी गाड़ी का प्रवेश वर्जित है। मुख्यमंत्री के कारकेड के आगे कोई वाहन नहीं जाएगा। विधायक व अन्य अतिथि किसी की भी वाहन मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है। सभी अतिथियों व विधायक को वाहन पार्किंग स्थल में लगाना होगा।

Midlle News Content

ट्रैफिक व्यवस्था
डीएम एवं एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान एनटीपीसी बरौनी हेलीपैड से सड़क मार्ग से सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में जाने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक नहीं हो। इसके लिए जीरोमाइल गोलंबर पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं जो कि बारह बजे के बाद किसी भी वाहनों को आने नहीं देंगी। पटना जाने वाले लोगों को बछवाड़ा की ओर कर दें ताकि सड़क पर भीड़ नहीं हो। तीन बजे से 4.15 तक बीहट चांदनी चौक, राजेन्द्र पुल की ओर हथिदह की तरफ़ से एक भी वाहनों की प्रवेश वर्जित रहेंगी। सिर्फ एम्बुलेंस सेवा को बहाल रखा जाएगा। उन्होंने आम लोगों को इन समय पर वेवजह घर से नहीं निकले। बीहट चांदनी चौक, मल्हीपुर चौक, एनटीपीसी गेट, राजेन्द्र पुल स्टेशन के पास,तीन मुहानी, बिन्द टोला चौराहा, प्रशासनिक भवन सहित अन्य जगहों पर विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था हेतु पदाधिकारी व बल तैनात किया गया है। सिमरिया घाट तीन मुहानी से मेला क्षेत्र तक सड़क के दोनों तरफ बैरेकैटिंग किया गया है ताकि मुख्यमंत्री आगमन के दौरान कोई भी व्यक्ति और वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकें।

एडीएम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान जो मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। वो अपना आई कार्ड कल्पवास मेला क्षेत्र के कंट्रोल रूम से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा सुरक्षा में कोई चूक ना हो। स्नान घाट व अन्य स्थानों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान वीआईपी के आने पर देखने की वजाए अपनी ड्यूटी पर विशेष सतर्क रहें। ब्रीफिंग के बाद डीएम रोशन कुशवाहा एसपी योगेन्द्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमीत कुमार, डीटीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ भुवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी व मजिस्ट्रेट मौजूद थे। उसके बाद सिमरिया घाट व अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया।

मुख्यमंत्री भ्रमण कार्यक्रम
35 मिनट रुकेंगे सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में मुख्यमंत्री। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्टेट हेंगर से तीन बजे से एनटीपीसी बरौनी में निर्मित हेलीपेड पर 3.30 आगमन, हेलीपैड से सड़क मार्ग से सिमरिया घाट पर आयोजित कल्पवास मेला का निरीक्षण के लिए 3.35 प्रस्थान, निरीक्षण के उपरांत सिमरिया घाट से एनटीपीसी बरौनी हेलीपैड के 4.05 बजे प्रस्थान, 4.10 अप बजे हेलीपैड पर आगमन, 4.15 बजे पटना के लिए रवाना।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -