16 को सिमरिया गंगा घाट पर विकास कार्यों का सीएम करेंगे लोकार्पण, एसपी डीएम ने किया तैयारियों का निरीक्षण
सिमरिया धाम में 16 जनवरी को सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे सीएम
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा पतित पावनी सिमरिया गंगा नदी तट पर 115 करोड़ रुपए की लागत से हो रहे रिवर फ्रंट के तहत सिमरिया धाम के गंगा नदी तट पर निर्माणाधीन 250 मीटर सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का लोकार्पण आगामी 16 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर सहित अन्य पदाधिकारी ने सिमरिया धाम में निर्माणाधीन सीढ़ी घाट धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार ने कि मुख्यमंत्री गंगा नदी तट पर पूजा अर्चना करेंगे, कौन से रास्ते से गंगा नदी तट पर जायेंगे, मुख्यमंत्री आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी और कहां कहां बैरिकेटिंग किया जाएगा। सभी स्थानों का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार 16 जनवरी को हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी बरौनी में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से होते हुए सिमरिया धाम में निर्माणाधीन धर्मशाला के प्रथम तल का लोकार्पण करते हुए निरीक्षण करेंगे। उसके बाद गाड़ी से सीढ़ी घाट आयेंगे और वहां 250 मीटर पूर्ण सीढ़ी घाट का लोकार्पण करने बाद निरीक्षण करते हुए गंगा नदी तट पर पूजा अर्चना करेंगे।
कल्पवास मेला क्षेत्र का भी लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के लिए धर्मशाला एवं आसपास कॉटेज का निर्माण, वीआईपी लोगों के कॉटेज का निर्माण किया जाएगा। साथ ही तीन मुहानी से गंगा नदी तट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र तक बैरिकेटिंग करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग को दिया गया है। साथ जल संसाधन विभाग को निर्देश दिया गया है कि अविलंब सभी जगहों का समतलीकरण कार्य पूरा करते हुए बेहतर ढंग से तैयारी की जाए। वहीं एसपी योगेन्द्र कुमार ने सदर डीएसपी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कितना ड्राप गेट और पार्किंग स्थल सहित अन्य मूलभूत बातों को ध्यान में रखकर तैयारी शुरू कर दें। सिमरिया धाम में निरीक्षण उपरांत एनटीपीसी बरौनी में बने हैलीपेड स्थल का भी सभी पदाधिकारी ने निरीक्षण किया।
कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग बेगूसराय राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि 250 मीटर सीढ़ी घाट बनकर तैयार हो गया है। सीढ़ी घाट पर अभी 11 स्तंभ बनाया गया है। पलान्टर, हाईटेन शाईल फेब्रिग केनोपी जो पूजा करने हेतु, एक हाईमास्ट लाइट, लाईट पोल, पौधारोपण स्थल, गंगा दर्शन हेतु छह डेक बनाया गया है। धर्मशाला दो मंजिला बनेगा। एक मंजिल तक निर्माण कार्य पूरा हो गया है। गंगा नदी तट किनारे से दुकान को हटाया जा रहा है। इस अवसर डीडीसी सोमेश बहादुर, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, सदर डीएसपी अमीत कुमार, राजस्व पदाधिकारी शशि कुमार, जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार, नप बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, एसडीसी प्रभाकर कुमार, प्रीति कुमारी, बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सुजीत सुमन, बाढ़ सलाहकार लक्ष्मण झा, अधीक्षण अभियंता बाढ़ खगड़िया अख्तर जमील, कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी, सहायक अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता मनीष कुमार गुप्ता, वास्तु विद विवेक रंजन, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी अध्यक्ष अमित कुमार कांत सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे।
बरौनी, बेगूसराय से धर्मवीर कुमार