सीएम नीतीश कुमार पहुंचे हिलसा विधानसभा के योगीपुर गांव, एनडीए की विशाल जनसभा को किया संबोधित, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हिल्स विधानसभा क्षेत्र के जोगीपुर रोड स्थित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर मंत्री सरवन कुमार जदयू नेता ललन सिंह राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की।

Midlle News Content

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा नालंदा से हमारा संबंध बहुत पुराना है, 2005 से एनडीए के साथ मिलकर बिहार की विकास करने का काम किया। हमने राजगीर में भी विकास करने का काम किया। 2005 के पहले बिहार में कोई विकास का काम नहीं दिख रहा था।उनोहने कहा की केंद्र में जब हम मंत्री थे नालंदा की गलियों में पैदल घूम करते थे।इस इलाके में  कहीं भी चलने के लिए रास्ता भी नहीं था।

शिक्षा स्वास्थ्य पटवन जीविका के क्षेत्र में हमने काम किया। हमने हिंदू मुस्लिम की लड़ाई को बंद किया और अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत सारे काम किया। उन्होंने लालू प्रसाद यादव की जंगल राज की याद को ताजा करते हुए कहा कि 2005 के पहले लालू यादव का आतंक था, 7:00 बजे के बाद लोग घरों से निकला नहीं करते थे।

प्रचंड गर्मी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिलसा प्रखंड के रामबाबू से रोड शो शुरू किया यह रोड शो एकंगरसराय चौराहा रतनपुरा बेन प्रबलपुर बिहार शरीफ दीपनगर सिलाव पंडितपुर राजगीर हरनौत तक रोड शो किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -