चुनावी सभा के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच 04ः50 में हेलीकॉप्टर लेंडिंग तो 05ः19 पूर्वाह्न में प्रस्थान कर गए योगी आदित्यनाथ

 

डीएनबी भारत डेस्क

देश का गर्व लोकसभा चुनाव महापर्व के पावन अवसर पर चौथे चरण में बिहार प्रदेश के बेगूसराय जिला व लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत बरौनी प्रखण्ड व नगर परिषद बीहट के उर्वरक नगर बरौनी परिसर में अपने निर्धारित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सह मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर अस्थाई हेलीपैड पर जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा में 04 बजकर 50 मिनट पर लैंड किया। 04ः52 में हेलीकॉप्टर से उतरते ही सांसद बेगूसराय गिरीराज सिंह के अगुआई व उत्तर प्रदेश एवं बिहार सरकार के विशेष सुरक्षा में 04ः55 में मंच पर पधारे। 04ः56 में मंच से विशाल जनसभा को संबोधित करना आरम्भ किए।

तथा 05ः10 में एनडीए समर्थित प्रत्याशी गिरिराज सिंह को विजई बनाकर दिल्ली भेजने का अपील कर जनसभा को अभिवादन करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया ‌ 05ः11 में हृदय हिन्दू सम्राट सह सांसद बेगूसराय सह प्रत्याशी गिरिराज सिंह द्वारा बड़ी दुर्गा मंदिर बीहट का प्रतीक चिन्ह भेंट कर योगी आदित्यनाथ को सम्मानित किया गया। 05ः12 में योगी आदित्यनाथ मंच से प्रत्याशी गिरिराज सिंह, सांसद विवेक ठाकुर, खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद्र मेहता, पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा,

Midlle News Content

मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, नगर विधायक कुन्दन कुमार पूर्व विधायक तेघड़ा ललन कुंवर पूर्व विधायक बेगूसराय श्रीकृष्ण सिंह तथा जेड प्लस श्रेणी सुरक्षा में पुनः हेलीपैड स्थल पर खड़ी हेलीकॉप्टर सवार हुए और 05ः19 बजे पूर्वाह्न में प्रस्थान कर हवा में हेलीकॉप्टर से उत्तर प्रदेश के लिए चले गए।इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूहों से संवाद करते हुए कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी को आश्वस्त कर दूंगा कि यहां से अपार बहुमत से गिरिराज सिंह जीत दर्ज कर सांसद और केबिनेट में शामिल हो रहें हैं। तो जनसमूहों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इन्हें अपार बहुमत से विजई बनाकर दिल्ली भेजने का काम हम-सब 13 मई को करेंगें।

इस दौरान एनएसजी, एसपीजी ,केंद्रीय सुरक्षा बल, उत्तर प्रदेश पुलिस, बिहार पुलिस के जिला शीर्ष पदाधिकारी के साथ साथ सदर एसडीओ राजीव कुमार, सदर -2 एसडीपीओ बरौनी भास्कर रंजन, तेघड़ा एसडीपीओ डा रविन्द्र मोहन, ट्राफिक डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार, पुलिस निरीक्षक जीरोमाइल सर्किल राजेश कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, एफसीआई थाना अंजलि कुमारी, चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी, रिफाइनरी थाना अमरजीत प्रताप सिंह,

गढहाड़ा थाना सुमंत कुमार चौधरी, बीरपुर थाना पु नि सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी अग्निशमन बरौनी संजय कुमार सिंह, चिकित्सा दल, एम्बुलेंस टीम , एवं प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी के अलावे सभी मशीनरी अपने अपने कार्यस्थल पर तैनात रहे। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके। वहीं दूसरी ओर गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मोदी ज़िंदाबाद, योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, गिरिराज सिंह जिंदाबाद, एनडीए जिंदाबाद,भारत माता की जय की गगनभेदी गर्जन करते रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -