बछवाड़ा के अलग अलग जगहों पर चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में चार फूस का घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 8 मजोसडीह गांव में सोमवार की दोपहर खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से फूस के घर में आग लग गई। आगलगी की घटना में तीन फूस घर समेत घर समेत घर में रखा फर्नीचर ,कपड़ा,अनाज,जेवरात एवं जरूरी कागजात समेत अन्य हजारो रुपये के सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार स्व हरेराम सिंह के पुत्र मनोज सिंह के घर में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई । आग लगते ही परिजनों ने शोर मचाया। शोर की आवाज व घर से निकले धुंआ को देखकर जब तक आसपास के लोग जमा हुए तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के राजीव कुमार सिंह,पंकज सिंह के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता को दी गई । आगलगी की घटना की सूचना पाकर अग्नि शामक दस्ता तत्क्षण मजोसडीह गांव घटनास्थल पहुंची ।
स्थानीय लोगों व् अग्नि शामक दस्ता के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया। आगलगी की घटना की सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि समाज सेवी कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और ढांढस बढ़ाया । वहीं स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता देने की मांग की है। वही रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव वार्ड नंबर एक में चूल्हे की चिंगारी से निकली आग में एक फूस का घर समेत घर में रखा हजारो रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित स्व रतन पासवान की मो फूलो देवी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर राहत सामग्री देने की मांग की है। इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि आगलगी की घटना की सूचना मिली है । मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर हल्का राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है। हल्का राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को उचित सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क