हिमांशु कुमार के द्वारा साइंस विषय में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी छात्र के घर पहुंचकर किया सम्मानित

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद हरनौत प्रखण्ड के बराह गांव में साइंस विषय से हिमांशु कुमार ने पूरे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं चंडी प्रखंड के भगवानपुर गांव के सौरभ कुमार ने आर्ट्स विषय में पूरे सूबे में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Midlle News Content

होनहार छात्रों की सफलता की सूचना पाकर नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद हरनौत प्रखंड के बराह गांव के हिमांशु कुमार के घर पहुंचे। जहां उन्होंने हिमांशु कुमार को सम्मानित किया और उसे मिठाई खिलाकर बधाई भी दी। शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने कहा कि हिमांशु कुमार और सौरभ कुमार की सफलता से जहां पूरा बिहार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है वही यहां के ग्रामीण भी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दोनों छात्रों ने जिले और राज्य के लिए बहुत ही बढ़िया काम किया है।

उन्होंने दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि हिमांशु कुमार और सौरभ कुमार के आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत दोनों छात्रों को चार चार लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

नालंदा संवादाता ऋषिकेश

- Sponsored -

- Sponsored -