छठ पूजा व दीपावली को लेकर संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा में छात्र-छात्राओं के द्वारा झांकी प्रस्तुत किया गया
विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने संयुक्त रूप दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया I
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के तेघड़ा संत पॉल पब्लिक स्कूल में दिवाली और छठ पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया I विद्यालय के विशेष प्रार्थना सभा में सर्वप्रथम दिवाली की झांकी प्रस्तुत करने के पहले विद्यालय प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ विनय ओझा ने संयुक्त रूप दीप जलाकर कार्यक्रम का आगाज किया I दीपावली पर भगवान श्री राम के स्वागत हेतु प्राची, रश्मि, साक्षी, चांदनी, सेजल और आयुषी ने संयुक्त रूप से ” राम आएंगे तो अंगना सज़ाऊँगी ” गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया I
इसके बाद छात्रों ने हाथ से बनाए गए तोरणों का प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी।राम-सीता के वनवास से वापस अयोध्या लौटने के दृश्य को बच्चों ने नृत्य के माध्यम से बताया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ ओझा ने कहा -“दीवाली पर्व हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कार्यक्रम छात्रों को हमारी पारंपरिक संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।” वही विद्यालय के प्रबंधक श्री सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा – सभी बच्चे जन्मजात जीनियस होते हैं I
परिवार, समाज, रिश्तेदारों और मित्रों के समंजन के अभाव में अपने रास्ते से विचलित हो जाते हैं I अतः इसके लिए शिक्षकों की जिम्मेदारी होती है कि ऐसे बच्चों के सोफ्टवेयर को इस तरह मोड़ डाले कि बच्चों के गुणवत्ता में निखार आए, जीवन में उजाला आए और अपने कैरियर को सम्भालने का सुनहरा अवसर मिल सकेI तत्पश्चात पहली से बारहवीं कक्षा तक के छात्र -छात्राओं ने छठ पूजा पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करते हुए छोटे-छोटे बच्चे सुहानी, खुशी, कंचन और शिवानी ने छठी मैया के गीत – पहिले-पहिले हम कयनी छठी मैयया वरत तोहार…. की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दी।
वहीं मयूरी, तृप्ति, शाम्भवी और आकृति डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर कमाल ही कर दिया I जबकि शीतल, खुशी, अभिनव और शांतनु ने छठी मैयया के गीत – “शीतली बयरिया शीतल दूज पनियां, कब देवी देवता तू आके दरशनियां” की प्रस्तुति से सबों का दिल जीत लियाI विद्यालय के समन्वयक श्री राम कुमार मिश्रा और श्री ए.एम. घोष ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति उत्साह बढ़ाने की प्रेरणा मिलता है।
जिससे उनका मानसिक विकास बहुत ही तेजी से होता है। बच्चों के लिए हमारी सांस्कृतिक कला भी पढ़ाई का एक भाग है। जिसमें विद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमती लक्ष्मी कुमारी, प्रबंधक, प्राचार्य, समन्वयक और शिक्षक भीम कुमार ने छठी मैया के पूजा के दौरान अर्घ देकर पूजा की औपचारिकता को निभाया I बच्चों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। स्कूल के प्रेसिडेंट लक्ष्मी कुमारी, डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह एवं प्राचार्य डॉ ओझा के साथ-साथ सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों की इस मनमोहक प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
बच्चों की प्रस्तुति से प्रेरणा लेने के लिए लोगों को आग्रह किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्की कुमार, भारती सिंह, खुशी प्रिया, प्रीति प्रिया, प्रफुल्ल कुमार, भीम कुमार, काजल कुमारी, राम प्रवेश, कंचन कुमारी, प्रेम माधुरी, अविनाश कुमार आदि की महती भूमिका रही।
डीएनबी भारत डेस्क