वीरपुर प्रशासन छठ पर्व को लेकर रही चौकस, हर्षोल्लास के साथ तीसरे दिन अस्ताचल गामी सुर्य को अर्ध्य दिया छठवर्ती
डीएनबी भारत डेस्क
आस्था का महां पर्व छठ को लेकर तरह तरह से लोगो के द्वारा आस्था और विश्वास से पूर्ण किस्से कहानियों को बखान करते जहां व्रती थकते नहीं। वहीं वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गंडक नदी,बलान नदी, बैंती नदी, खैय और कुरनामा जलाशय में छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार को नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर, पर्रा पंचायत के लोगों ने अपने अपने निकटतम छठ घाटों में अस्ताचल गामी सुर्य को अर्ध्य अर्पण कर अपने पुत्र व परिजनों के लिए भगवान भास्कर और छठी मैया से कृपा बनाए रखने से संबंधित व्रतियों के द्वारा अराधना किया गया।
वहीं साशन प्रसाशन की ओर से जांचोपरांत 44 में से एक घाट को प्रति बंधित छठ घाट और 11 को खतरनाक छठ घाट घोषित किया गया था। इसके अलावे 29 छठ घाटों को संवेदनशील छठ घाटों की श्रेणी में रखा गया था।उक घाटों पर अफरातफरी का माहौल ना हो इसके लिए बीडीओ आलोक रंजन,सीओ ललीता कुमारी, पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य विभागों के अधिकारियों, पदाधिकारियों समेत पुलिस बल, के अलावे स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयों को तैनात किया गया था।
सीओ ललीता कुमारी, वीडियो आलोक रंजन ने बताया कि तीसरे दिन की छठ पूजा प्रखंड क्षेत्र में शांति पूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट