नालंदा में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर चौकीदारी परेड, डीएसपी ने दिलाया नशा नहीं करने का शपथ
डीएनबी भारत डेस्क
संविधान दिवस नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सोगरा स्कूल के मैदान में चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम एसडीपीओ कई थाना के थानाध्यक्ष बीडीओ सीओ एवं बिहार शरीफ सदर अनुमंडल के चौकीदार ने हिस्सा लिया। इस संविधान दिवस के मौके पर सदर एसडीपीओ डॉ शिब्ली नोमानी ने सभी चौकीदारों को एवं कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर सभी वरीय पदाधिकारी एवं चौकीदारों ने सत्य निष्ठा के साथ आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली। वर्तमान समय में शराबबंदी और भूमि विवाद सबसे देखने को मिलता है। यह दोनों मामला हमेशा पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। अगर इलाके में अपराध का ग्राफ बढ़ता है तो कहीं ना कहीं भूमि विवाद अहम रोल रहता है।
सदर एसडीपीओ डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही मकसद है जिले में जो भी असामाजिक तत्व या अपराधी गतिविधि में जो लोग शामिल है उसकी सूचना आप लोगों के माध्यम से जिला प्रशासन को तुरंत मिले ताकि उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो। चौकीदारी परेड का मुख्य उद्देश्य है जिले में सूचना संकलन चौकीदारों के माध्यम से सुदृढ़ हो। इसको लेकर अब थाना स्तर पर भी हर सप्ताह चौकीदारी परेड का आयोजन किया जाता है। थाना में पदस्थापित चौकीदार भी कहीं ना कहीं हमारा एक सूचना इकाई का एक अभिन्न अंग है इसीलिए यह अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से करते रहें इसलिए इस तरह के चौकीदारी परेड का आयोजन किया जाता है।
नालंदा से ऋषिकेश