खोदावंदपुर में चौकीदार पर युवक की पिटाई का लगा आरोप,जख्मी युवक को इलाज के लिए सीएससी में कराया भर्ती
सिरसी गांव में स्थानीय चौकीदार द्वारा ही एक युवक को बंधक बनाकर गंभीर रूप से पीटने का सनसनी फेज मामला प्रकाश में आया है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत सिरसी गांव में स्थानीय चौकीदार द्वारा ही एक युवक को बंधक बनाकर गंभीर रूप से पीटने का सनसनी फेज मामला प्रकाश में आया है। जख्मी की चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में चल रहा है ।
घटना के बाबत जख्मी युवक की मां गंगा देवी ने जागरण से बताया कि मेरा बेटा रविवार की शाम पगार लेकर पगार अर्थात गाना का पत्ता जिसका उपयोग चार के लिए होता है ,को लेकर अपने घर आ रहा था ।रास्ते में गन्ने का पत्ता स्थानीय चौकीदार शेख नगीना के पुत्र मोहम्मद सोहेल से टकरा गया ।इसी से आक्रोशित होकर चौकीदार सोहेल ने मेरे बेटा 18 वर्षीय जितेंद्र कुमार पिता राम उदगार महतो को पकड़ कर अपने घर में बंधक बना लिया।
जहां चौकीदार मोहम्मद सोहेल उनके दो भाई और पिता पूर्व चौकीदार मोहम्मद शेख नगीना ने मिलकर डंडा,लात, घुसा ,मुक्का से बेरहमी से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पाकर डायल 112 की टीम ने मेरे बेटा जितेंद्र कुमार को चौकीदार के बंधक से मुक्त कराया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदाबंदपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया ।जहां उसकी चिकित्सा चल रही है।
दूसरी ओर चौकीदार सोहेल ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बे बुनियाद है। जितेंद्र ने ही साइकिल से मेरी मां को ठोकर मार दिया और हम लोग कहने गए तो हमसे उलझ गया। घटना के बाबत थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाना से कोई लिखित शिकायत अब तक नहीं किया गया है। आवेदन मिलने पर जांचोंपरांत आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट