चौकीदार/दफादार ने दिया एकदिवसीय धरना:डाक, बैंक, कैदी एस्कॉर्ट ड्यूटी नहीं लेने की मांग, कहा- 34 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिला प्रमोशन
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला इकाई नालंदा के द्वारा बुधवार को बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के शेष बचे आश्रितों को बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के अनुसार आवेदन करने के दो माह के अंदर नियुक्ति पत्र निर्गत करने का प्रावधान है। 30 जनवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक के पूर्व के 17 मामले लंबित है। जिलाधिकारी नालंदा पुनः विचार कर आश्रितों को बहाल करें। दफादार एवं चौकीदार को प्रमोशन दिया जाए।
34 वर्ष बीत जाने के बाद भी चौकीदार,दफादार को एसीपी/एमएसीपी का लाभ नहीं दिया गया है। अभिलंब एसीपी/एमएसीपी का लाभ दिया जाए।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा