झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते सियालदह और लालकुआं के बीच छठ स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों के सुविधाजनक रेलयात्रा को लेकर पूर्व मध्य रेल तत्पर।

0

 

यात्रियों के सुविधाजनक रेलयात्रा को लेकर पूर्व मध्य रेल तत्पर।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

छठ के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेन चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में झाझा-बरौनी-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते सियालदह और लालकुआं के मध्य एक जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेन 03121/03122 सियालदह-लालकुआँ-सियालदह छठ स्पेशल का परिचालन किया जायेगा। इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी। जो इस प्रकार है-

गाड़ी संख्या 03121 सियालदह-लालकुआँ छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.11.22 एवं 13.11.22 (रविवार) को सियालदह से 23.50 बजे खुलकर मंगलवार को 05.00 बजे लालकुआँ पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी संख्या 03122 लालकुआँ-सियालदह छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.11.22 एवं 15.11.22 (मंगलवार) को लालकुआँ से 08.00 बजे खुलकर बुधवार को 13.15 बजे सियालदह पहुंचेगी ।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, भटनी, गोरखपुर, लखनऊ, शाहजहांपुर एवं बरेली स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 एवं शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -