मंसूरचक प्रखंड में अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

डीएनबी भारत डेस्क


बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के समसा पाकड़तड़ चौक पर सीताराम नाम अष्टयाम यज्ञ को लेकर सार्वजनिक पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया।

यात्रा बहरामपुर पंचायत भवन के प्रांगण से 151 कुमारी कन्याओं ने कलश में गंगा जल लेकर कलश शोभायात्रा निकाली।

Midlle News Content

इस मौके पर बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन, पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि रंजीत कुमार चौधरी, समसा एक के सरपंच राजीव कुमार, उमाशंकर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, दिपक कुमार, हर्ष कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, रवि कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

इस कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याओं को कई जगहों पर महिलाओं ने उनके पैर धोकर और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा बहरामपुर पंचायत भवन से निकलकर सरायनूरनगर, हास्पिटल रोड, समसा चौक, समसा कचहरी होते हुए समसा पाकड़तड़ पहुंची।


बेगूसराय मंसूरचक संवादाता आशीष भूषण दत्त झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -